शिशु
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनशिशु संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. छोटा बच्चा, विशेषत: आठ वर्ष तक की अवस्था का बच्चा । छोटा लड़का । उ॰—माथे मुकुट सुभग पीतांबर उर सोभित भृगु रेखा हो । शंख चक्र भुज चारि विरा- जत अति प्रताप शिशु भेषा हो ।—सूर (शब्द॰) ।
२. पशुओ ं आदि का बच्चा । जैसे, हरिणशिशु ।
३. कार्तिकेय का एक नाम ।
४. बालक जो ८ से १६ वर्ष तक का हो (को॰) ।
५. शिष्य । छात्र (को॰) ।
६. करभ जो
६. साल का हो (को॰) ।