हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शिशिर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक ऋतु जो माघ और फाल्गुन मास में होती है । उ॰—गोपी गाइ ग्वाल गोसुत वै मलिन वदन कृस गात । परम दीन जनु शिशिर हिमी हत अंबुज गत बिन पात ।—सूर (शब्द॰) ।

२. जाड़ा शीतकाल ।

३. हिम ।

४. विष्णु ।

५. एक प्रकार का अस्त्र ।

६. सूर्य का एक नाम ।

७. लाल चंदन ।

८. प्लक्ष द्वीप का एक वर्ष (को॰) ।

शिशिर ^२ वि॰ शीलतल । ठंडा । विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग यौगिक शब्दों के बनाने में उनके आरंभ में होता है । जैसे—शिशिरकर ।

२. शिशर संबंधी । शिशिर का (को॰) ।

३. जो ठंढक पहुँचावे । गर्मी हटाने या दूर करनेवाला (को॰) ।