प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शिल्पकार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जो हाथ से अच्छी अच्छी चीजें बनाकर तैयार करता हो । शिल्पी । कारीगर । दस्तकार । उ॰—नए नए साजों बाजों की शिल्पकार करते है सृष्टि ।— साकेत, पृ॰३७४ ।

२. राज । मेमार ।