प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शिरा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. रक्त की छोटी नाड़ी । खून की छोटी नली । विशेष दे॰ 'नाड़ी' ।

२. पानी का सोता या धारा ।

३. जाल के समान गुछी हुई रेखाएँ ।

४. पानी खींचने का डोल ।

५. पृथ्वी के भीतर भीतर बहनेवाला पानी का सोता । विशेष—आठो दिशाओं के स्वामियों के नाम से आठ शिराएँ प्रसिद्ध हैं जैसे,—आग्नेयी, ऐंद्री, याम्या, आदि । बीच सें सबसे बड़ी शिरा या महाशिरा है । इनके अतिरिक्त और भी बहुत सी शिराएँ हैं ।

शिरा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] भूरे रंग का एक प्रकार का पक्षी । विशेष—इस पक्षी का सिर किरमिजी रंग का तथा पूँछ सफेद होती है । इसकी लंबाई १२ अंगुल के लगभग होती है । यह कुमाऊँ, काशमीर और अफगानिस्तान में होता है तथा भटकटैया के बीज खाता है ।