हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शिरकत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. किसी वस्तु के अधिकार में भाग । संमिलित अधिकार । साझा । हिस्सा ।

२. किसी कार्य में योग । किसी काम या व्यवसाय में शामिल होना । जैसे,—उनकी शिरकत से यह काम होगा । यौ॰—शिरकतनामा=दे॰ 'शिराकतनामा' ।