शिकारी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनशिकारी ^१ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] आखेट करनेवाला । शिकार करनेवाला । अहेरी ।
शिकारी ^२ वि॰
१. शिकार करनेवाला । जंगली पशुओं को पकड़ने या मारनेवाला । जैसे,—शिकारी कुत्ता ।
२. शिकार में काम आनेवाला । जैसे,—शिकारी कोट । शिकारी खेमा । मुहा॰—शिकारी ब्याह = गंधर्व विवाह जो क्षत्रियों में अबतक कहीं कहीं होता है ।