हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शाहदरा संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ शाहदह्]

१. वह आबादी जो किसी महल या किले के नीचे बसी हो ।

२. राजमार्ग । आम रास्ता (को॰) ।

३. दिल्ली के पास यमुना के उस पार बसा हुआ एक कस्बा ।