प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शासक संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ शासिका]

१. वह जो शासन करता हो ।

२. वह जिसके हाथ में किसी नगर, प्रांत या देख आदि़ की राजकीय व्यवस्था हो । दंडाधिकारी । हाकिम ।

३. कौटिल्य के अनुसार जहाज का कप्तान ।