हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शालीनता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. शालीन होने का भाव या धर्म ।

२. लज्जा । लाज । शरम ।

३. नम्रता । उ॰—मैं रति की प्रतिकृति लज्जा हूँ, मैं शालीनता सिखाती हूँ । मतवाली सुंदरता पग में नूपुर सी लिपट मनाती हूँ ।—कामायनो, पृ॰ १०३ ।

४. आधीनता ।