प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शालिवाहन संज्ञा पुं॰ [सं॰] शक जाति का एक प्रसिद्ध राजा । विशेष—इसने शाक नामक संवत् चलाया था । टाड के राजस्थान के इतिहास में लिखा है कि यह गजनी के राज गज का पुत्र था । पिता के मारे जाने पर यह पंजाब चला आया और उसपर अपना अधिकार जमा लिया । इसने शालिवाहन पुर नामक नगर भी बसाया था । इसकी राजधानी गोदावरी के किनारे प्रतिष्ठानपुर में थी । कहीं कहीं इसका नाम सातवाहन भी मिलता है । कथा सरित्सागर में लिखा है कि इसे सात नामक गुह्यक उठाकर ले चला करता था, इसी से इसका नाम सातवाहन पड़ा ।