शार्दूल

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शार्दूल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. चीता ।

२. व्याघ्र । बाघ ।

३. राक्ष्स ।

४. शरभ नामक जतु ।

५. एक प्रकार का पक्षी ।

६. यजुर्वेद की एक शाखा ।

७. दोहे का एक भेद जिसमें ६ गुरु और ३६ लघु मात्राएँ होती हैं ।

८. चित्रक या चीता नामक वृक्ष ।

९. सिंह ।

शार्दूल ^२ वि॰ । सर्वश्रेष्ठ । सर्वोत्तम । विशेष—इस अर्थ में इसका प्रयोग केवल यौगिक शब्द बनाने में उनके अंत में होता है । जैसे,—नरशार्दूल ।