हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शार्करक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह स्थान जो कंकरों और पत्थरों से भरा हो । कँकरीली या पथरीली जगह ।

२. वह स्थान जहाँ चीनी बहुत होती हो ।

शार्करक ^२ वि॰ कँकरीला । पथरीला ।