हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शार्कर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दूध का फेन ।

२. दूध की पपड़ी या मलाई ।

३. लोध्रवृक्ष ।

४. कँकरीली और पथरीली जगह ।

शार्कर ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ शार्करी]

१. कँकरीला ।

२. शक्कर या चीनी का बना हुआ ।

शार्कर मद्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] प्राचीन काल का एक प्रकार का मद्य जो चीनी और धौ से बनाया जाता था ।