शारदा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनशारदा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. एक प्रकार की वीणा ।
२. ब्राह्मी ।
३. अनंतमूल । शारिवा ।
४. सरस्वती ।
५. दुर्गा ।
६. प्राचीन काल की एक प्रकार की लिपि । विशेष—कश्मीर देश की अधिष्ठात्री देवी शारदा मानी जाती हैं दिससे वह देश 'शारदादेश' या 'शारदमंडल' कहलाता है और इसी से वहाँ की लिपि को 'शारदालिपि' कहते हैं । पीछे से उसको (कश्मीर को) 'देवदेश' भी कहते थे । मूल शारदालिपि ईस्वी सन् की दसवीं शताब्दी के आस पास कुटिल लिपि से निकली है और उसका प्रचार कश्मीर तथा पंजाब में रहा । उस में परिवर्तन होकर वर्तमान शारदा लिपि बनी जिसका प्रचार अब कश्मीर में बहुत कम रह गया है । उसका स्थान बहुधा नागरी, गुरुमुखी या टाकरी ने ले लिया है ।