क्रिया

  1. अनिष्ट कामना के उद्देश्य से कहा गया कथन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

शाप संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अहित-कामना-सूचक शब्द । तुम्हारा कुछ अनिष्ट हो, इस प्रकार का वचन । कोसना । बद दुआ । जैसे,— ऋषि के शाप से वह राक्षस हो गया ।

२. धिक्कार । फटकारना । भर्त्सना । क्रि॰ प्र॰—देना ।

३. ऐसी शपथ जिसके न पालन करने का कोई अनिष्ठ परिणाम कहा जाय । बुरी क्सम ।

४. प्रतिषेघ । प्रत्याख्यान । वर्जन (को॰) ।

५. कठिनाई । बाधा । उपद्रव (को॰) ।