शाण
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनशाण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. हथियारों की धार तेज करने का पत्थर । सान । उ॰—कृश होकर भी अंग वीर के सुगठित शाण चढ़े से थे । —साकेत, पृ॰ ३७२ ।
२. कसौटी । कषपाट्टका ।
३. चार माशे की एक तोल ।
४. आरा । करपत्र (को॰) ।
शाण ^२ वि॰ [सं॰]
१. सन के पौधे से संबंध रखनेवाला ।
२. सन का बना हुआ ।
शाण ^३ संज्ञा पुं॰
१. सन के रेशे का बना हुआ कपड़ा । भँगरा ।
२. मोटा कपड़ा (को॰) ।