हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शाट संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कपड़े का टुकड़ा ।

२. वह कपड़ा जो कमर में लपेटकर पहना जा सके । धोती । परदनी ।

३. एक प्रकार की कुरती ।

४. ढीलाढाला पहनावा ।