प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शाखी ^१ वि॰ [सं॰ शाखिन्] शाखाओं से युक्त । शाखावाला ।

शाखी ^२ संज्ञा पुं॰

१. पेड़ । वृक्ष ।

२. वेद ।

३. वेद को किसी शाखा का अनुयायी ।

४. पीलु का पेड़ ।

५. तुर्किस्तान का निवासी ।