हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शाख ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कृत्तिका का पुत्र । कार्तिकेय ।

२. भाग ।

३. करंज ।

शाख ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ शख]

१. टहनी । डाल । डाली । मुहा॰—शाख लगाना = (१) कलम लगाना । टहनी लगाना । (२) सिंगी लगाना । (३) पद बढ़ाना । संमान करना । शाख लगना = घमंड होना । इतराना । शाख निकालना = दोष देना । कलंक लगाना । नुक्ताचीनी करना । झगड़ा खड़ा करना । शाख निकालना = ऐब निकालना । झगड़ा निकालना । बखेड़ा निकालना ।

२. सींग ।

३. लगा हुआ टुकड़ा । खंड । फाँक ।

४. कमान की लकड़ी (को॰) ।

५. एक पकवान (को॰) ।

६. वंश । कुल- परंपरा ।

७. नदी आदि की बड़ी धारा में से निकली हुई छोटी धारा ।