हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शांतता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शांन्त + ता]

१. शांति । शमन ।

२. खामोशी । नीरवता ।

३. रोगादि का अभाव । विराग ।

४. हलचल का न होना । उपद्रव आदि का अभाव ।