प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शहादत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. गवाही । साक्ष्य । क्रि॰ प्र॰—गुजरना ।—देना ।—मिलना ।—लेना ।

२. सबूत । प्रमाण ।

३. धर्म या देश के लिये लड़ाई आदि मे मारा जाना । शहीद होना (मुसल॰) । यौ॰—शहादतकदा, शहादतगाह = शहीद होने का स्थान । शहदतनाम = (१) वह ग्रंथ जिसमें धर्म के लिये शहीद होने का वर्णन हो । (२) शहादत का कलमा जो वस्त्र पर लिखा रहता और कफन के साथ रखा जाता है । (३) प्रमाणपत्र । सनद ।