प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शस्त ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शरीर । बदन । जिस्म ।

२. कल्याण । मंगल । भलाई ।

३. अंगुलित्राण (को॰) ।

४. उत्कृष्टता । प्रशस्तता । उत्तमता (को॰) ।

५. बाँधक । हत्यारा (को॰) ।

शस्त ^२ वि॰

१. जिसकी प्रशंसा की गई हो ।

२. अच्छा । उत्तम । श्रेष्ठ ।

३. प्रशस्त ।

४. जो मार डाला गया हो । निहत ।

५. घायल । जख्मी । चुटैल (को॰) ।

६. कल्याणयुक्त । मंगल- युक्त ।

७. बार बार कहा गया (को॰) ।

शस्त ^३ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰]

१. वह हड्डी या बालों का छल्ला जो तीर चलाने के समय अँगूठे में पहना जाता है । अँगुलित्राण ।

२. वह जिसपर तीर या गोली आदि चलाई जाती है । लक्ष्य । निशाना । मुहा॰—शस्त बाँधना या लगाना = निशाना बेधने के लिये सीध या ताक लगाना ।

३. जमीन की पैमाइस करनेवालों की दूरबीन के आकार का वह यंत्र जिसको सहायता से जमीन की सीध देखी जाती है ।

४. मछली पकड़ने का काँटा ।