हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शर्कर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कंकड ।

२. बालू का कण ।

३. जल में उत्पन्न होनेवाला एक प्रकार का प्राणी ।

४. पुराणानुसार एक देश का नाम ।

५. इस देश का निवासी ।

६. दे॰ 'शर्करा' ।

७. एक तरह का ढोल (को॰) ।