प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शराफत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ शराफ़त]

१. शरीफ या सज्जन होने का भाव । भलमनसी । सज्जनता ।

२. कुलीनता । कुल की शुद्धता (को॰) । यौ॰—शराफत पनाह=शराफत की रक्षा करनेवाला । शरीफ जनों को शरण देनेवाला । शरापत पेशा=उच्च वंश का । कुलीन । शरीफ ।