प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

शरमाना ^१ क्रि॰ अ॰ [अ॰ शर्म + हिं॰ आना (प्रत्य॰)] शरमिंदा होना । लज्जित होना । लाज करना । हया करना । जैसे,—वे तुम्हार े सामने शरमाते हैं । उ॰—वह न शरमावे कब तलक आखिर । दोस्ती यारी आशनाई हैं ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰, १६६ ।

शरमाना ^२ क्रि॰ स॰ शरमिंदा करना । लज्जित करना । जैसे—अब उन्हें ज्यादा मत शरमाओ ।