शमि
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनशमि ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. शिंबी धान्य । विशेष—इस धान्य में मूँग, मसूर, मोठ, उड़द, चना, अरहर, मटर, कुलथा, लोबिया इत्यादि वे अन्न आते हैं, जिनमें छीमियाँ लगती हैं ।
२. सफेद कीकर । विशेष दे॰ 'शमी' ।
शमि ^२ संज्ञा पुं॰
१. भागवत के अनुसार उशीनर के पुत्र का नाम ।
२. यज्ञ ।