शमशेर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनशमशेर संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰]
१. वह हथियार जो शेर की पूँछ अथवा नख के समान हो अर्थात तलवार, खड्ग आदि ।
२. तलवार । मुहा॰—शमशेर का खेत = युद्धक्षेत्र । यौ॰—शमशेरजन = तलवार चलानेवाला । असिवाही । शमशेर- जनी = (१) सिपाही का पेशा । (२) तलवार की लड़ाई । असियुद्ध । शमशेरदम = तलवार की तरह बाढ़ रखनेवाला । तलवार जैसी काट करनेवाला । शमशेरजंग = वीरतासूचक उपाधि । शमशेर वक्फ = शस्त्रपाणि । जिसके हाथ में तलवार हो । शमशेर बहादुर = तलवार चलाने में कुशल ।