हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शत्रुघ्न ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. राम के एक भाई जो सुमित्रा के गर्भ से उत्पन्न हुए थे । इनका भरत के साथ वैसा ही प्रेम था जैसा लक्ष्मण का राम के साथ ।

२. श्वफल्क का एक पुत्र ।

३. देवश्रवा के एक पुत्र का नाम ।

शत्रुघ्न ^२ वि॰ शत्रु को मारनेवाला । अरि को नष्ट करनेवाला ।