शतमान
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनशतमान संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. सुवर्ण की कोई वस्तु जो तौल में सौ मान की हो ।
२. सोना या चादी तौलने के लिये सौ मान की तौल या बाट ।
३. चाँदी का एक पल ।
४. आढ़क नाम की प्राचीन काल की तौल जौ प्रायः पौने चार सेर की होती थी ।
५. रुपामाखी या तारमाक्षिक नाम की उपधातु ।