शक्य
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनशक्य ^१ वि॰ [सं॰]
१. किया जाने योग्य । जो किया जा सके । संभव । क्रियात्मक ।
२. जिसमें शक्ति हो ।
शक्य ^२ संज्ञा पुं॰ शब्दशक्ति के द्वारा प्रकट होनेवाला अर्थ । जैसे— 'अग्नि' पद में अंगार रुप की शक्ति है अतः अग्निपद का अंगार शक्य अथवा वाच्य है । (व्याकरण) ।