शकुनाहृत संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. एक प्रकार का चावल जिसे दाऊद- खानी कहते हैं । २. एक प्रकार की मछली । ३. एक प्रकार का बालरोग । शकुनी ग्रह । विशेष दे॰ 'शकुनी'—१ । ४. वह पदार्थ जो चिडि़यों द्वारा लाया गया हो ।