हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शकरखोरा संज्ञा पुं॰ [फा॰ शकर + खोर (=खानेवाला)] एक प्रकार का छोटा सुंदर पक्षी । विशेष—इसकी लंबाई प्रायः एक बालिश्त से भी कम होती है और यह भारत, फारस तथा चीन में पाया जाता है । इसका रंग नीला और चोंच काली होती है और यह पेड़ों में लटकता हुआ घोंसला बनाता है । यह प्रायः खेतों में रहता और खेती को हानि पहुँचानेवाले कीड़े मकोड़े आदि खाता है । यह सफेद रंग के दो या तीन अंडे एक साथ देता है पर इसके अंडा देने का कोई निश्चित समय नहीं है ।