हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शंगर संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का बहुत ऊँचा वृक्ष जो मदरास और सुंदरबन में अधिकता से होता है । विशेष—इसकी लकड़ी लाल और मजबूत होती है और मकान तथा गाड़ी आदि बनाने के काम में आती है । इसके पत्तों से रंग भी निकाला जाता है ।