हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

शंखलिखित ^१ वि॰ [सं॰ शङ्खलिखिन] निर्दोंष । दोषरहित । बेऐब ।

शंखलिखित ^२ संज्ञा पुं॰

१. न्यायशील राजा ।

२. शंख ओर लिखित नाम के दो ऋषि जिन्होंने एक स्मृति बनाई थी ।

शंखलिखित ^३ संज्ञा स्त्री॰ शंख और लिखित ऋषियों द्बारा लिखी हुई स्मृति । उ॰—सचिव सुधन्वै चह्यो जरावा । शंखलिखित फल आपुइ पावा ।—रघुनाथ (शब्द॰) ।