प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

व्यावहारिक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. व्यवहार ।

२. वह जो व्यवहार शास्त्र के अनुसार आभयोगी का विचार करता हो ।

३. राजा का वह अमात्य या मंत्री जिसके अधिकार में भीतरी और बाहरा सब तरह के काम हों ।

४. व्यापार । कारबार (को॰) ।

व्यावहारिक ^२ वि॰

१. व्यवहार संबंधी । व्यवहार या बरताव का ।

२. व्यवहार शास्त्र संबधी । व्यवहार शास्त्र का ।

३. प्रचलित ।

४. व्यवहारपटु । मिलनसार ।

५. व्यापारिक । प्रातिभासिक । भ्रमात्मक (को॰) ।

व्यावहारिक ऋण संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह ऋण जो किसी कारबार के संबंध में लिया गया हो ।