व्यापक का अर्थ होता है दूर तक फैला हुआ, विस्तृत। हिन्दी में इसको इसी अर्थ में प्रयोग किया जाता है, पर बांग्ला में इसको बढ़िया, दर्शनीय जैसे अर्थों में भी प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण

  • गोस्वामी तुलसीदास का उनके जीवन काल में व्यापक सम्मान हुआ।
  • बीसवीं शताब्दी के दौरान भारतीय समाज में कई स्तरों पर व्यापक परिवर्तन हुए।
  • भारत के प्राचीन विरासत का व्यापक प्रचार एवं प्रसार होना चाहिये।
  • कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में व्यापक बंदोबस्त किये गए थे।

मूल

  • व्यापक संस्कृत मूल का शब्द है।

अन्य अर्थ

  • विस्तृत

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

व्यापक ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ व्यापिका]

१. जो बहुत दूर तक व्याप्त हो । चारों ओर फैला हुआ । जैसे,—यह एक सर्व- व्यापक सिद्धांत है ।

२. जो ऊपर या चारों ओर से घेरे हुए हो । घेरने या ढकनेवाला । आच्छादक ।

३. किसी में हमेशा एक भाव से स्थित रहनेवाला (को॰) ।

४. वाद के समग्र विचारणीय विषयों से युक्त । जिसमें विवाद संबंधी सभी विचारणीय विषय आ गए हों (को॰) ।

५. तर्क शास्त्र के अनुसार व्याप्य से अधिक (को॰) ।

व्यापक ^२ संज्ञा पुं॰

१. पदार्थ में सर्वदा विद्यमान रहनेवाला गुण या धर्म ।

२. नित्य सहवर्ती [को॰] ।