प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

व्याध ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जो जंगली पशुओं आदि को मारकर अपना निर्वाह करता हो । शिकारी ।

२. प्राचीन काल की एक जाति जो जंगली पशुओं को मारकर अपना निर्वाह करती थी । ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसर इसकी उत्पत्ति सर्वस्वी माता और क्षत्रिय पिता से है ।

३. प्राचीन काल की शबर नामक नीच जाति ।

४. नीच या कमीना आदमी (को॰) ।

व्याध ^२ वि॰ दुष्ट । पाजी । लुच्चा ।