व्याघ्र
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनव्याघ्र ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. बाघ या शेर नामक प्रसिद्ध हिंसक जंतु । विशेष दे॰ 'शेर' ।
२. लाल रेंड़ ।
३. करंज ।
४. एक राक्षस का नाम (को॰) ।
व्याघ्र ^२ वि॰ सर्वोत्तम । श्रेष्ठ । प्रधान । विशेष—इसका प्रयोग समासांत में ही मिलता है; जैसे, नरव्याघ्र, पुरुषव्याघ्र ।