प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

व्यस्त वि॰ [सं॰]

१. घबराया हुआ । व्याकुल ।

२. काम में लगा या फँपा हुआ । उ॰—व्यस्त रहेंगे, हम सबको भी मानो विवश बिसारेंगे ।—पंचवटी, पृ॰ ७ ।

३. फैला या छाया हुआ । व्याप्त ।

४. फेंका हुआ ।

५. इधर उधर, आगे पीछे या ऊपर नीचे किया हुआ । तितर बितर किया हुआ । विपर्यस्त । क्रमहीन ।

६. हर एक । अलग अलग । पृथक् (व्याकरण) ।

७. वियुक्त । विभक्त । अलगाया हुआ (को॰) ।

८. सरल । समास रहित (को॰) ।

९. बहुत प्रकार का । बहुविध (को॰) ।

१०. उलझा हुआ (को॰) ।

११. परिवर्तित (को॰) ।

१२. विभिन्न (को॰) ।