व्यवस्थापक
Ejf
Ahekgos Djsdwldz
Shskg Znznng Nznb Znd
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनव्यवस्थापक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वह जो यह बतलाता हो कि अमुक विषय में शास्त्रों का क्या मत है । व्यवस्था देनेवाला ।
२. वह जो किसी कार्य आदि को नियमपूर्वक चलाता हो ।
३. वह जो व्यवस्था या इंतजाम करता हो । प्रबंधकर्ता । इंतजामकर । मैनेजर (आधुनिक प्रयोग) ।
४. व्यवस्थापिका सभा का सदस्य (को॰) ।
५. निश्चय करनेवाला (को॰) ।
व्यवस्थापक मंडल संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह समाज या समूह जिसे कानून कायदे बनाने और रद्द करने का अधिकार प्राप्त हो ।
व्यवस्थापक सभा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] विधान सभा । व्यवस्थापिका सभा । उ॰—स्वयं, राज्य करने को अचांनक प्रस्तुत हो गई थी, या व्यवस्थापक सभाओं को तोड़ स्वयं, व्यवस्था करने को उठ खड़ी हुई थी ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ २७० ।