प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

व्यर्थ ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसका कोई अर्थ या प्रयोजन न हो । बिना मतलब का । निरर्थक ।

२. जिसका कोई अर्थ या मतलब न हो । बिना माने का । अर्थरहित ।

३. जिसमें किसी प्रकार लाभ न हो ।

४. संपत्तिहीन । धनहीन (को॰) ।

५. असंगत (को॰) ।

व्यर्थ ^२ क्रि॰ वि॰ बिना किसी मतलब के । फजूल । यों ही । जैसे,— वह दिन भर व्यर्थ घूमा करता है ।