प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

व्यग्र ^१ वि॰ [सं॰]

१. घबराया हुआ । व्याकुल ।

२. डरा हुआ । भयभीत ।

३. काम में फँसा हुआ ।

४. उद्यमी । उद्योगी ।

५. आसक्त । उ॰—मार्ग में मिसे से ठिठकती ठहरती सौ बार । गई व्यग्र शकुंतला नृप को निहार निहार ।—शकुं॰, पृ॰ ६ ।

७. आग्रही ।

७. गातशील । जैसे चक्र (को॰) ।

व्यग्र ^२ संज्ञा पुं॰ विष्णु ।