प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वैवाहिक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कन्या अथवा वर का श्वसुर । समधी ।

२. विवाह (को॰) ।

३. विवाह की तैयारी या उत्सव (को॰) ।

४. वह संबंध जो विवाह के कारण हो (को॰) ।

वैवाहिक ^२ वि॰ विवाह संबंधी । विवाह का ।