प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वैमानिक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जो विमान पर चढकर अंतरिक्ष में विहार करता हो ।

२. वह जो आकाश में विहार करता हो । आकाशचारी ।

३. वह जो उड़ सकता हो । उड़्डयनशील ।

४. जैनों के अनुसार वे जीव जो स्वर्गलोक में रहते हैं ।

५. देवता (को॰) ।

वैमानिक ^२ वि॰

१. विमान द्वारा ले जाया जाता हुआ ! विमानारूढ ।

२. विमानोत्पन्न । विमानजन्य ।

३. वायुयान का चालक । विमान चलानेवाला ।

४. विमान संबंधी [को॰] ।