प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वैबोधिक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जो रात के समय पहरा देता, घंटा बजाता और साए हुए लोगों को जगाता हो ।

२. पहरुआ । पहरेदार (को॰) ।

३. स्तुतिपाठक जो प्रातःकाल स्तुतिपाठ द्वारा । राजा को जगाता था (को॰) ।