प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वैदेह ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. राजा निमि के पुत्र का नाम । विशेष—कहते हैं, जब राजा निमि निःसंतान मर गए, तब धर्म का लोप हो जाने के भय से ऋषियों ने अरणी से मथकर इन्हें, राज्य करने के लिये, उत्पन्न किया था ।

२. वणिक् । सौदागर ।

३. विदेह देश का नरेश (को॰) ।

४. अंतः- पुर का पहरुआ । रनिवास का प्रहरी (को॰) ।

५. प्राचीन काल की एक वर्णसंकर जाति । विशेष—इस जाति के जनों का काम अंतःपुर में पहरा देना था । मनु के अनुसार इस जाति की उत्पत्ति ब्राह्मणी माता और वैश्य पिता से है ।

वैदेह ^२ वि॰

१. विदेह देश से संबंधित । विदेह देश का ।

२. स्निग्ध- वर्ण और सुंदर आकृतिवाला [को॰] ।