प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वैद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ वैदी]

१. एक प्राचीन ऋषि का नाम जो विदु नामक ऋषि के पुत्र थे ।

२. विद्वान् पुरुष (को॰) ।

वैद ^२ वि॰ विद्वान् या पंडित संबंधी ।

वैद ^३ संज्ञा पुं॰ [सै॰ वैद्य, प्रा॰, वैद] दे॰ 'वैद्य' ।