हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वैजयंत संज्ञा पुं॰ [सं॰ वैजयन्त]

१. इंद्र की पुरी का नाम ।

२. इंद्र ।

३. घर ।

४. अग्निमंथ नामक वृक्ष । अरणी ।

५. जैनों के अनुसार एक लोक जो सातों स्वर्गों से भी ऊपर है ।

६. स्कंद (को॰) ।

७. पर्वतविशेष (को॰) ।

८. इंद्र की पताका (को॰) ।

९. पताका । झंडा (को॰) ।

१०. भारत द्वारा निर्मित युद्ध में आक्रामक प्रकार विशेष के एक टैंक का नाम ।