प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वैकुंठ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वैकुण्ठ]

१. विष्णु का एक नाम ।

२. पुराणानुसार विष्णु का धाम या स्थान । वह स्थान जहाँ भगवान् या विष्णु रहते हैं । विशेष—पुराणानुसार यह धाम सत्यलोक से भी ऊपर है । यह धाम सबसे श्रेष्ठ माना गया है और कहा गया है कि जिन्हें विष्णु मोक्ष देते हैं, वे इसी धाम में निवास करते हैं । यहाँ रहनेवाले न तो बुड्डे होते हैं और न मरते हैं ।

३. वैकुंठ में रहनेवाले देवता ।

४. स्वर्ग (क्व॰) ।

५. इंद्र ।

६. सफेद पत्तोंवाली तुलसी ।

७. अभ्रक । सितार्जक (को॰) ।

८. ब्रह्मा के महीने का चौबीसवाँ दिन (को॰) ।

९. संगीत में एक प्रकार का ताल (को॰) ।