हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वेश्या संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] वह स्त्री जो नाचती गाती और धन लेकर लोगों के साथ संभोग करती हो । गाने और कसब कमानेवाली औरत । रंडी । पर्या॰—वारस्त्री । गणिका । रूपाजीवा । क्षुद्रा । शूला । वार- विलासिनो । लज्जिका । कुंभा । कामरेखा । पणयांगना । वारबधू । भोग्या । स्मरवीथिका । यौ॰—वेश्यापण—वेश्या के साथ संभोग करने के बदले दी जानेवाला रकम । वेश्यापति = जार । वेश्यावृत्ति = धन लेकर पर- पुरुषों से संभोग कराना । वेश्यावेश्म = वेश्यालय ।

२. टुंटुका । पाढा़ (को॰) ।